आजसू जिला कार्यसमिति की हुई बैठक, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी रहे शामिल

गिरिडीह : आजसू पार्टी को संगठित और मजबूत बनाने के लिए बुधवार को नया परिसदन भवन में आजसू पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मृत्युंजय उर्फ गुड्डू यादव ने किया.

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए. कार्यसमिति बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कही गई. इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को गिरिडीह में संगठन को धारदार बनाने के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों को इस सदस्यता अभियान से जोड़ने की अपील की।

सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र की मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का भी लक्ष्य दिया. इस दौरान सांसद ने कहा की पार्टी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए गिरिडीह में सभी को साथ में लेकर चलेगी और आने वाले मेयर चुनाव में भी गठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बंगाल चुनाव में भी गठबंधन धर्म के तहत भाजपा का समर्थन किया जाएगा. बैठक में केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा, उदय विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे.