गिरिडीह :जिला परिषद सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आहूत की गई । बैठक में 15 वे वित्त के तहत प्राप्त राशि को फाइनल क्रियान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में ऑफिस के प्रधान सहायक जिनका रिटायरमेंट 31 दिसंबर को होना है उन्हें 1 साल के लिए संविदा के आधार पर दैनिक मजदूरी में रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में ढाई लाख के अंदर लाभुक समिति कार्य करवाने का निर्णय लिया गया उससें ज्यादा की योजनाएं जिला परिषद से टेंडर कर निकाली जाएगी और संबंधित प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के ही प्रखंड से जो संवेदक होंगे उस को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ,जिला परिषद सचिव शशि भूषण मेहरा साहब, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ,जिला अभियंता रस्तोगी साहब, नरेश कुमार ,राहुल कुमार, जैकी आलम, पंकज कुमार, राजेश कुमार दास, सहित किरण देवी ,गीता देवी , प्रमुख मनीषा पांडे ,किरण वर्मा, मनोहर हसन, मकसूद आलम, जयंती चौधरी, कैलाश यादव, अर्जुन प्रसाद ,आर्य, अनूप कुमार, सरिता देवी, रुकमणी देवी ,दिनेश महतो ,माइनो हेंब्रम ,सबीना हंसदा ,शांति मरांडी, दीपा वर्मा, अनीता देवी, केशो रविदास, प्रमिला मेहरा, धनंजय राणा, गोपीन मुर्मू ,बबली मरांडी उपस्थित थे।