सिरसिया में मीरा रेसिडेंसी का हुआ विधिवत उद्घाटन, कई गणमान्य हुए उपस्थित

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के सिरसिया में मंगलवार को मीरा रेसिडेंसी का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया. उद्घाटन के पूर्व रेसिडेंसी में बजरंग बली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया. उद्घाटन मौके पर कई गणमान्य उपस्थित हुए और अशोक अग्रवाल द्वारा निर्मित मीरा रेसिडेंसी के फ्लैट का घूम-घूम कर जाएजा लिया.
मौके पर रेसिडेंसी निर्माता अशोक अग्रवाल ने कहा कि सिरसिया में फ्लेट का निर्माण इसलिए किया गया कि यहां का वातावरण काफी साफ स्वच्छ और शांत है. बताया कि कुल 28 फ्लेट तैयार किया गया है. उद्घाटन अवसर पर एक फ्लैट की बुकिंग भी की गई है.
मौके पर अशोक पांड्या, श्रवण केडिया, डॉ राम रत्न केडिया, पवन चूड़ीवाला, सल्लू, गोरीसरिया,बिकास बसईवाला, मुकेश जालान , दिनेश खेतान, धुर्व संथालिया आदि मौजूद थे.