गिरिडीह : जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र स्थित बड़कीटांड में गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी है. घटना गुरुवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो धनबाद से गिरिडीह के गांडेय जा रही थी. वहीं इको वैन धनबाद की ओर जा रही थी. इसी दौरान बड़कीटांड में दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना में अन्य 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया है. मृतक मुकुंद महतो, अनीता देवी और ऑटो चालक था. तीनों धनबाद जिले के झरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जबकि घायलों में देवेंद्र कुमार, वर्षा कुमारी, विकास यादव, प्रतिमा कुमारी शामिल है.