रक्तदान को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह
गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की ओर से शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रक्तदान में प्रेरणा शाखा की महिलाओं समेत अन्य ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. इस दौरान रक्तदान को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. शिविर में कुल 30 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया.
इस बाबत प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने बताया कि शाखा के द्वारा हर साल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है. रक्त अधिकोष में खून की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कहा कि एक तरफ जहां पहले महिलाएं रक्तदान को लेकर जागरुक नहीं थी. वहीं अब उसके उलट महिलाएं रक्तदान को लेकर जागरूक हो गई हैं. और लगातार इस तरह के शिविर में अपनी भूमिका निभा रही हैं.