गिरिडीह : वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा केचअप कोचिंग क्लासेज में निबंध प्रतियोगिता करवाया गया. प्रतियोगिता में कैंसर से बचाव विषय पर बच्चों ने अपने विचार प्रकट किए और इस संबंध में बच्चों को जागरूक भी किया गया.
इस दौरान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रेरणा शाखा द्वारा सम्मानित भी किया गया. मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्षा लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि बच्चों के बीच इस घातक बीमारी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था, ताकि बच्चे स्वस्थ शरीर के महत्व को समझ सके.