गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत के डेवटन में शहीद चारु मजूमदार की 50वीं शहादत दिवस कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया मकसूद आलम एवं संचालन अम्बिका यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य संजय दास उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चारु मजूमदार की चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
*मोदी शाह के फांसीवादी राज के खिलाफ निर्णायक जनांदोलनों के लिए तैयार हो : संजय दास*
भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य संजय दास ने कहा की यह लगातार दूसरा साल है जब हम कोविड-19 महामारी और उसके चलते लगे तमाम प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं, इस दोरान हमने अपने कई लोगों को भी खो दिए और कई अब भी कोविड की वजहा से पैदा जटिलताओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में अपने आंदोलनों की पहुंच को बढाने के लिए और भी रचनात्मक तरीके से सोचना होगा। उन्होंने कहा की आज की दोर में जब केंद्र में बैठी फांसीवादी मोदी सरकार के राज में दलितों, अल्पसंख्यकों, किसानों पर लगातार हमले बढ रहे हैं । प्रत्येक पार्टी सदस्यों को पूरे शिद्दत के साथ इन हमलो के प्रतिरोध में उठ खड़ा होना होगा। केंद्र में प्रचंड बहुमत से दो बार आ चुकी मोदी सरकार आज जनता से किए गए सभी वादों से मुकर गई है। देश के सवा सौ करोड़ लोगों की बात करने वाले मोदी जी आज सिर्फ अंबानी अडानी जैसे सिर्फ कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं।
मौके पर साबिर अली,मों रुस्तम, मों जाबेद, मों सागीर, उपेंद्र यादव, बुधन भुईया दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।