परिजनों ने कहा मानसिक रूप से थी विक्षिप्त
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में सोमवार की रात 27 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी ने अपने ऊपर किरासन तेल उड़ेल कर आग लगा ली. घटना के बाद परिजनों ने किसी तरह आग बुझाते हुए तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन आग से 70% झुलस चुकी लक्ष्मी कुमारी को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद देर रात धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों की मानें तो मृतिका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. वह विवाहित थी, मगर पति ने उसे छोड़ दिया था. मौत के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया.