संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

गावां : गावां थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव में मंगलवार की देर शाम संदेहास्पद परिस्थिति में एक (20) वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान पंडरिया निवासी पूजा देवी पति राजेश यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना को लेकर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता कमलेश यादव ने बताया कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2017 में पंडरिया निवासी राजेश यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद उस समय दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन बाद में ससुराल वालों ने दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगा। दहेज की मांग को लेकर कई बार मारपीट भी हुआ। दामाद राजेश यादव, गोतनी बढ़नी देवी और भैसुर रामदेव यादव अक्सर बाइक खरीदने को लेकर बेटी से पैसे की मांग करता था। कहता था कि चार लाख रुपए दो बाइक लेंगे और अन्य सामान खरीदेंगे। मंगलवार को बेटी के ससुराल तरफ के कुछ लोगों ने फोन कर मेरी बेटी की मौत हो जाने की सूचना दी। सूचना पर मैं अन्य स्वजनों के साथ वहां गया तो देखा कि घर में मेरी बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ है। घर में मात्र एक वृद्ध महिला बैठी हुई थी। बाकी के घर के सभी सदस्य फरार थे। बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने दामाद समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर खाना में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। कहा कि दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी की हत्या की गई है। इधर, घटना की सूचना के पर थाना प्रभारी सूरज कुमार ने देर शाम विवाहिता की शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।

इधर, थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव के कुछ लोगों ने उसकी मौत सर्पदंश से होने की बात कही है। लेकिन परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।