गावां : कोरोना की दूसरी लहर के बाद से लोगों ने इस वैश्विक महामारी से बचने को लेकर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की उमड़ रही भीड़ को देखकर लग रहा है। तीसरी लहर को रोकने को लेकर सरकार ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है,अधिकतर तैयारियां पूरी भी कर ली गई हैं। हर हाल में लोगों को तीसरी लहर से पूर्व वैक्सीन लेना होगा तभी तीसरी लहर पर नियंत्रण लग सकेगा।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के निदेशक ओमप्रकाश पाल आज हाई स्कूल गावां पहुंचे और सत्यार्थी फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज कुमार,मो. आरिफ़ अंसारी, विक्कू कुमार और विरेन्द्र यादव के साथ वैक्सीन का पहला डोज लिया।
परियोजना निदेशक ओमप्रकाश पाल ने कहा कि वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि वैक्सीन लेने से कदापि न डरें, तीसरी लहर को हर हाल में रोकना है।