कन्या उवि गावां में प्रबंधकारिणी समिति का हुआ गठन

गावां : कन्या उच्च विद्यालय में गुरूवार को प्रबंधकारिणी समिति का गठन किया गया। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में संकुल साधन सेवी संतोष सिन्हा उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से संदीप कुमार बरनवाल को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए देवंती देवी व सचिव पद के लिए अंशुमन भौमिक का नाम प्रस्तावित किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप शिक्षक दिनेश सिंह, विजय कुमार,अनिल मिश्रा आदि के नाम का चयन किया गया।
मौके पर अजित पांडेय, टिंकू सिंह, विवेक सिन्हा, संतोष चौधरी, गौतम चौधरी, गुड्डू बरनवाल, शशि बरनवाल, सुधीर भास्कर समेत काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।