तिसरी : फेसबुक पर धर्म बदलकर दोस्ती, फिर प्यार और इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार के मामले में तिसरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी साजिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत रविवार को तिसरी थाना में इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी और थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि तिसरी थाना में 1 जुलाई को एक युवती ने कोडरमा के साजिद अंसारी सहित अन्य पर आरोप लगाते हुए तिसरी पुलिस को आवेदन दिया था. इस संबंध में कांड संख्या 53/22 के तहत मामला दर्ज मुख्य आरोपी साजिद अंसारी को डोमचांच थाना क्षेत्र के बगरीडीह से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अभी अनुसंधान जारी है. जांच पड़ताल कर विधि सम्मत अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है.