गिरिडीह : कोरोना त्रासदी के कारण झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है इस आंशिक लॉकडॉन का कुछ लोग नाजायज फायदा लेने में जुट गए हैं।कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा दवाओं और सर्जिकल सामानों की कालाबाजारी की सूचना ज्यादा मिल रही है शनिवार को जिला प्रशासन ने ऐसे कालाबाजारीयों को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया। दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर ने शहरी क्षेत्र के बक्सीडी रोड स्थित गणेश सर्जिकल इम्पोरियम और मां एजेंसी सर्जिकल सामानों के विक्रेता के यहां दबिश दी।
इस दौरान दंडाधिकारी ने फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरी ऑक्सीमीटर की खरीद बिक्री की जांच की और उससे जुड़ा डाटा दुकानदारों से इकट्ठा किया।इस संबंध में दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी की सूचना प्रशासन को मिल रही थी।जिसे देखते हुए यह जांच किया गया है फिलहाल सर्जिकल विक्रेताओं से कुछ जरूरी सर्जिकल समानो की रेट लिस्ट ली गई है।जिसका मिलान किया जा रहा है।इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि गिरिडीह शहर में दवाओं की कोई कमी नहीं है लोग ऊंचे दामों में दवाओं की खरीद ना करें।