पागल कुत्ते ने मासूम बच्चे को काटकर किया जख्मी

गावां : गावां थाना क्षेत्र के धरवे नावाडीह में मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने दो मासूम बच्चे को काट कर जख्मी कर दिया। बताया गया कि दोनों बच्चें घर के बाहर खेल रहे थे तभी अचानक एक पागल कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया।

बताया जाता है कि प्रखंड के धरवे नावाडीह निवासी मनोज यादव के आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और पिहरा के घघरा निवासी मुजाहिद फरहान उम्र 11 वर्ष पिता अफसर अली को खेलने के दौरान एक पागल कुत्ते ने खेलने के दौरान काट लिया। बाद में परिजनों ने गावां सीएचसी में लाकर प्राथमिक उपचार के साथ एंटी रेबीज़ का इंजेक्शन लगवाया।