गिरिडीह : शहर के पोश ईलाके में पसरी गंदगी गिरिडीह नगर निगम को मुंह चिढाने का काम कर रही है, वार्ड नंबर 17 के मकतपुर सब्जी मार्केट में गंदगी का अंबार लगा है मार्केट के चारों और कूड़ा कचरा फैला हुआ है। जिसकी बदबू चारों और फेल रही है।जहां एक और लोग गंदगी और बदबू से परेशान है।वहीं दूसरी ओर पानी का पाइपलाइन कई दिनों से लीकेज है। जिस वजह से हजारों लीटर पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है। सड़क पर पानी बहने के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बाबत स्थानीय युवक ने बताया कि पूरा शहर कोरोना संक्रमण से त्रस्त है। वहीं नगर निगम व वार्ड पार्षद के उदासीन रवैया के कारण यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने नगर निगम से कूड़ा कचरा साफ कराने की मांग की है।