बरवाडीह कब्रिस्तान की जमीन पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाने का स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

उपायुक्त को आवेदन सौंप की रोक लगाने की मांग

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के बरवाडीह कब्रिस्तान की जमीन पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. इस संबंध में स्थानीय निवासी निरंजन ठाकुर,संतोष राम, प्रकाश कुमार दास, अशोक ठाकुर, संजय कुमार आदि ने गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर कब्रिस्तान स्थल पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाने से रोकने की मांग की है. उपायुक्त को आवेदन देने वाले लोगों ने कहा कि कब्रिस्तान का स्वरूप बदलना कहीं से भी जायज नहीं है. उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान गैरमजरूआ जमीन पर अवस्थित है और अगर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाना ही है तो नगर निगम द्वारा बनाया जाए, ताकि इसका राजस्व सरकार को जाए. लोगों ने वहां लगे पेड़ों की कटाई का भी विरोध किया है.

इधर बरवाडीह कब्रिस्तान कमिटी के सचिव मोहम्मद तारीफ का कहना है कि यह जमीन कमिटी की है और कमिटी के निर्णय से कब्रिस्तान की जमीन पर दुकान बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे वाली जमीन पर दुकान का निर्माण करा कर वह गरीबों को रोजगार के लिए उपलब्ध करवाएंगे. जिसके रेवेन्यू से कब्रिस्तान की देखरेख किया जायेगा. पेड़ कटाई की बात से उन्होंने इंकार जताया है, कहा कि पेड़ के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था जिसे बिजली विभाग के आदेश पर काटा गया है.