सड़क पर बिखर गई शराब की बोतलें, अवैध शराब तस्करी धंधे का हुआ भांडाफोड़

तिसरी : थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हाई मोड़ के पास अवैध रूप से शराब तस्करी का मामले का खुलासा हुआ है. हालांकि शराब तस्करी के मामले का खुलासा उत्पाद विभाग या पुलिस ने नहीं किया है. बल्कि एक दुर्घटना से मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल हुआ यूं कि शनिवार की अहले सुबह अवैध शराब लोड एक 10 पहिया ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. वहीं टक्कर के बाद ट्रक पलट गया. इस दौरान ट्रक से तो पहले गिट्टी गिरी. लेकिन ठीक बाद इसके बाद नीचे छुपाकर रखी गयी शराब की बोतलें पूरी सड़क पर पसर गयी जिससे मामले का खुलासा हो पाया.

बता दें कि ट्रक में स्टोन चिप्स(गिट्टी) के नीचे इंपीरियल ब्लू और ब्लैक डॉट नामक शराब की बोतलों को छुपाकर रखा गया था. वहीं शराब की बोतल देख कई स्थानीय ग्रामीण और मार्ग से गुजरने वाले लोग शराब की बोतल लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए.

पुलिस ने पहुंच किया ट्रक और शराब को जब्त

इधर घटना की जानकारी पाकर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार और एसआई अभिमन्यु परिहारी दल – बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. पुलिस उक्त ट्रक और शराब की बोतलों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है.

 

ड्राइवर और खलासी फरार

 

प्रारंभिक रूप से मिली सूचना के अनुसार ट्रक को डोरंडा की ओर से गांवा होते हुए बिहार के लिए भेजा गया था. तभी ट्रक पलट गया. घटना के बाद से ड्राइवर और खलासी फरार है. वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.