प्यार बांटते चलो अभियान का हुआ शुभारंभ, गरीबों को 5 रुपये में मिलेगा भोजन

गिरिडीह : शहर के रोटरी आई केअर हॉस्पिटल के बाहर शुक्रवार से रोटरी क्लब की ओर से प्यार बांटते चलो अभियान की शुरुआत की गई। बताया गया कि अभियान के तहत गरीब/असहाय जरूरतमंदों को मात्र 5 रुपये लेकर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। अभियान के पहले दिन के दाता न्यू दिल्ली के जीपी बंसल रहे। जिनके सहयोग से आज भोजन उपलब्ध करवाया गया।

 

इस बाबत रोटरी क्लब के विजय सिंह ने बताया कि रोटरी प्यार बांटते चलो अभियान की शुरुआत की गई है। जहां मात्र 5 रुपये गरीबों को घर का बना शुद्ध भोजन मिलेगा। बताया कि रविवार छोड़कर रोजाना रोटरी आई केअर हॉस्पिटल के बाहर यह कार्यक्रम संचालित होगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस नेक कार्य से जुड़ें और धन से नहीं तो तन मन से समर्थन करें और इस मुहिम को आगे बढ़ायें।

अभियान के शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष राजन जैन, सचिव रवि चूड़ीवाला, शंभू जैन, डॉ तारक नाथ देव, राजेंद्र बगेड़िया, देवेंद्र सिंह, मनीष तरवे, विजय सिंह, चरणजीत सिंह, मनीष बरनवाल, प्रदीप डालमिया, देव, ज्योति आदि उपस्थित थे।

अभियान