गिरिडीह : बनियाडीह में अवैध कोयला उत्खनन के कारण फिर एक बार बड़ा भू-धंसान हुआ है इस भू-धंसान में इस बार बनियाडीह का सबसे पुराना पानी टंकी खतरे की जद में आ गया है। गुरुवार की दोपहर सीसीएल पानी टंकी के समीप भू-धंसान की घटना हुई, तेज आवाज के साथ भू-धंसान होने से इलाके में कुछ समय के लिए सनसनी फैल गई,लोग घटना के बाद भागते नजर आए ,भू-धंसान पानी टंकी के नजदीक होने से पानी टंकी जमींदोज होने की प्रबल संभावना बन गई है स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार की दोपहर अचानक तेज आवाज के साथ भू-धंसान हुआ,आवाज सुनकर लोग डरे सहमे उस जगह पर पहुंचे तो देखा जमीन का बड़ा हिस्सा धंस चुका था।
ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में अवैध कोयला उत्खनन के कारण जमीन धंसने की घटना हो रही है इस इलाके में बरसों से अवैध कोयला उत्खन्ना काम चल रहा है खनन के कारण अस्पताल और आसपास के क्वार्टर भी जद में है।इस अवैध खनन के कारण फिलहाल पानी टंकी की जमींदोज होने की संभावना तय हो गई है वहीं अस्पताल भी अब इसके जद में आ सकता है