गिरिडीह : बनियाडीह इलाके में जारी कोयले के अवैध उत्खनन का अब परिणाम सामने आने लगा है अवैध उत्खनन के कारण इलाके में आये दिन भू-धंसान की घटना हो रही है। बनियाडीह स्थित अस्पताल के पास शनिवार की देर रात तेज आवाज के साथ भू धंसान हुआ। जिसमें अस्पताल की दीवार गिर गई।इस भू-धंसान के कारण अस्पताल के आसपास के क्वार्टर में भी दरार पड़ने की सूचना है।सप्ताह भर के भीतर दूसरी बात बनियाडीह अस्पताल और पानी टंकी के इर्द-गिर्द हुए भू-धंसान से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।
शनिवार की रात तेज बारिश के कारण बनियाडीह अस्पताल के पास ही जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान हुआ। जिससे रात में लोग भयभीत हो उठे।बनियाडीह के रहने वाले लोगों का कहना है कि बनियाडीह इलाके में अवैध कोयला खनन का कारोबार धड़ल्ले से होता है।जिसकी वजह से यह भू-धंसान हो रहा हैँ उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधक अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो पूरा इलाका जमींनदोंज हो जाएगा