गिरिडीह : तिसरी प्रखंड अंतर्गत चंदौरी पंचायत की कृतिका कुमारी ने मैट्रिक में पूरे राज्य में सातवां स्थान लाकर पूरे गिरिडीह का नाम रोशन किया है। कृतिका प्लस टू बरहमसिया विद्यालय की छात्रा है जो सचिन कुमार की सुपुत्री है।
कृतिका की इस सफलता से केवल उनके माता पिता ही नहीं बल्कि पूरा इलाका गौरवान्वित हुआ है।