गहन स्वास्थ्य सर्वे के साथ कोरोना जांच शुरू, सभी मिले निगेटिव

गावां : गावां प्रखंड में गहन स्वास्थ्य सर्वे के साथ कोरोना जांच भी शुरू हो गया है। बुधवार को प्रखंड के सेरूआ पंचायत स्थित सिमरापताल गांव में सर्वे के दौरान कोरोना लक्षण के श्रेणी में चिन्हित पांच लोगों का रैपिड एंटीजेन किट से कोरोना जांच किया गया। जांच में सभी लोग निगेटिव पाए गए। मौके पर बिटीटी राजदा खातून ने कहा कि विभागीय निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायतों में घर-घर गहन स्वास्थ्य सर्वे का कार्य तेज गति से चल रहा है। जांच में बुखार, खांसी, सर्दी और सांस लेने में तकलीफ दिखने वाले लोगों को चिन्हित कर उसका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। जांच के दौरान यदि किसी का रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो उसे स्कूल और पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया जाएगा।

मौके पर एएनएम नीललकुसुम ठिथियो, साहिया शकुंतला देवी समेत कई उपस्थित थीं।