नक्सल प्रभावित क्षेत्र खुखरा के कारीपहाड़ी गांव में एक युवक की धारदार हथियार से की गई हत्या, इलाके में फैली सनसनी

गिरिडीह : नक्सल प्रभावित खुखरा में एक निर्मम हत्या से इलाका एक बार फिर दहल उठा है।खुखरा थाना क्षेत्र के कारीपहाड़ी गांव में एक युवक की धारधार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गयी है. हत्या करने के बाद शव को गांव के ही एक खेत में फेंक दिया.सोमवार की सुबह शव पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान खरपोका निवासी अख्तर अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र-हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद खुखरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे इलाके को घेर लिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस की माने तो युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसकी निर्मम हत्या की गयी है. इधर घटना में पुरानी रंजिस की बात कही जा रही है और पुरानी रंजिश के कारण हबीबुल्लाह की हत्या की गयी है. हालांकि हत्या किन कारणों से की गयी है इसका स्पष्ट खुलासा अब-तक नहीं हो पाया है.लेकिन नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.