गावां : मंगलवार को गावां प्रखंड के गावां और माल्डा के छठ घाटों का खोरीमहुआ डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने छठ घाटों पर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवम् थानेदार सूरज कुमार को विधि व्यवस्था पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अर्घ्य के दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड का पालन करने का भी निर्देश दिया। कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर ल लियांगी, थाना प्रभारी सूरज कुमार, विश्वनाथ मुर्मू समेत सुरक्षा बल कई जवान मौजूद थे।