गिरिडीह : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोमवार से राजनीति में अपना कदम रख दिया. रविवार को ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद सोमवार को श्रीमती सोरेन सड़क मार्ग से गिरिडीह पहुंची. इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने कल्पना मुर्मू सोरेन का स्वागत किया. जगह-जगह स्वागत सत्कार के बाद वे झामुमो के 51 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह पहुंची. गिरिडीह पहुंचने के पूर्व वह पीरटांड़ प्रखंड स्थित पारसनाथ पर्वत गई और अपने राजनीतिक करियर के शंखनाद से पहले उन्होंने मांझी थान में पूजा अर्चना की. इस दौरान कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ मंत्री बेबी देवी, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई झमुमो नेता उपस्थित थे.
मांझीथान में पूजा करने के बाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह गिरिडीह पहुंची.