झामुमो नेता के पुत्र पर हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय में शनिवार की रात अपराधियों ने झामुमो नेता तेजलाल मंडल के बेटे प्रवीण पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आनन-फानन घायल प्रवीण को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया और फिर वहां से दुर्गापुर ले जाया गया। घटना की सूचना पर झामुमो जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता नर्सिंग होम पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम सदलबल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं रविवार को खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया मगर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।