गावां : गावां प्रखंड स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के नीमाडीह गांव में अपने ही जीजा द्वारा दो मासूम बच्चियों के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। गुरुवार को ग्रामीणों व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से नाबालिग बच्ची गावां थाना पहुंची व शिकायत दर्ज की।
ज्ञात हो कि उक्त गांव की सविता देवी पति सुरेश यादव की मौत लगभग आठ वर्ष पहले डोभा में डूबने से हो गयी थी, जबकि पिता सुरेश यादव लापता है। मृतका की चार बच्चियां थी, जिसमें आरती देवी एवम पूनम देवी का विवाह हो चुका है। मृतका की बड़ी पुत्री आरती देवी अपने पति नवीन यादव के साथ पिता के घर नीमाडीह में रह रही है। मृतका के शेष दो पुत्रियां 10 वर्षीय पम्मी कुमारी एवं आठ वर्षीय रूनीता कुमारी अपने घर में बहन के साथ रह रही है। जहां कई माह से लगातार पम्मी व रूनीता के साथ उसके जीजा नवीन यादव के से मारपीट किया जा रहा था। गुरुवार की अहले सुबह रूनीता किसी प्रकार भाग कर अपने मामा घर जगदीशपुर गांव पहुंची व मामा तथा नानी से अपनी आपबीती सुनाई। बच्ची के पुरे शरीर में पिटाई का निशान है वहीं शरीर व चेहरे पर दांत के भी निशान हैं।
रुनीता ने कहा कि घर में मेरी बहन पम्मी के साथ भी जीजा द्वारा बेरहमी से मारपीट की जा रही है। वहीं घर से निकलने नहीं दिया जा रहा था। मैं किसी प्रकार भाग कर अपने घर से लगभग दो किमी की दूरी पर स्थित अपने मामा के घर पहुंची हूं। बच्ची के मामा दरोगी प्रसाद यादव ने कहा कि दूसरी बच्ची को भी प्रशासन द्वारा वहां से बरामद कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए। इधर, थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि बच्ची को इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मौके पर निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रसाद यादव, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता शिवशक्ति कुमार, भीम चौधरी समेत कई उपस्थित थे