सरिया : स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ प्रखंड सरिया इकाई द्वारा सरिया स्टेडियम में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह तथा पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद दीप जलाकर व स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पारा शिक्षकों का आंदोलन क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक रहा है।उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता तथा आंदोलनकारियों के पक्ष में रहा हूं। कहा कि पारा शिक्षकों की मांगे जायज है वे शिक्षकों की मांगों के प्रति हमेशा गंभीर हैं।
पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि 17 वीं वर्षगांठ के अवसर पर झारखंड के हेमंत सरकार को बताना चाहता हूं कि झारखंड विधानसभा का चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा बदल गया,सारी व्यवस्थाएं बदल गईं, विधायक बदल गए।परंतु 18 वर्षों में पारा शिक्षकों की समस्या जस की तस बनी हुई है। सरकार अपनी घोषणाओं के विपरीत कार्य कर रही है। इस मंच के माध्यम से झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा में जिस प्रकार पारा शिक्षकों के हित की बात कही गई स्थायीकरण तथा वेतनमान देने पर अमल करें।अन्यथा 17 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।