झारखंड पेंशनर कल्याण समाज का हुआ मिलन समारोह। कई बिंदुओं पर हुई चर्चा ।

गिरिडीह : झारखंड पेंशनर कल्याण समाज जिला शाखा के द्वारा रविवार को किरण पब्लिक स्कूल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक सिंह ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन सेवा निर्वित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रामानंद सिंह ने किया।सम्मेलन के दौरान पेंशनरों की 7 सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया।

 

इस दौरान अशोक सिंह ने कहा कि सरकार सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलने वाले लाभों में कटौती करना चाहती है लेकिन सभी पेंशनर एकजुट होकर सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी ।उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर साल में एक बार जरूर मिले और मिलकर आपस में विचार विमर्श करें।सम्मेलन में रघुनंदन विश्वकर्मा,रूपलाल महतो महासंघ के जिला अध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा,लखन प्रसाद रजक,अनूप कुमार,किशोर कुमार साह,बालेश्वर पांडे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे