दो सूत्री मांग को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इम्पोलाइज फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

झामुमो कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर जताया आक्रोश

गिरिडीह : झारखंड लोकल बॉडीज इम्पोलाइज फेडरेशन राज्य संघ के आह्वाहन पर मंगलवार को अपनी दो सूत्री मांग को लेकर फेडरेशन कर्मियों ने सत्ता पक्ष के पार्टी कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रकट किया। गिरिडीह में भी झारखंड लोकल बॉडीज इम्पोलाइज फेडरेशन के बैनर तले कर्मियों ने बस स्टैंड रोड स्थित झामुमो कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर विरोध दर्ज करवाया।

मौके पर अगुवायों ने कहा कि नगर निकाय में कार्य कर रहे दैनिक कर्मियों के सेवा स्थायी करने व निगम कर्मचारियों के भुगतान के लिए स्थापना मद में वेतन भुगतान के लिए राशि देने के लिए आज एक दिवसीय कार्यक्रम किया गया है, ताकि सरकार मांग पूरी करें। जिससे निकाय कर्मियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।