जमुआ : क्षेत्र में आपराधिक, आर्थिक मामले पर रोकथाम को लेकर अंचल निरीक्षक कार्यालय में शनिवार को पुलिस इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने एक बैठक की. मौके पर जमुआ, धनवार, हीरोडीह, परसन और नवडीहा ओपी के थानेदार शामिल हुए. इस दौरान इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारियों से कहा कि क्षेत्र में अपराध की घटना घटित न हो इसका सभी विशेष ख्याल रखें. इसके साथ ही थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करने का भी उन्होंने निर्देश दिया.
कहा कि किसी तरह की शिकायत को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान इंस्पेक्टर श्री सिंह ने सभी थानों में पेंडिंग पड़े मामलों की समीक्षा की और जरूरी कार्रवाई करते हुए मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया.