मल्हूआटांड पंचायत के ग्रामीणों ने लगाया अरोप
जमुआ : जमुआ प्रखंड के खध्य आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर एक मुर्गा दे कर अपना सरा दोष माफ करवा लेतें है।कोरोना काल में गरिबों का अनाज हड़पने वाले जमुआ प्रखंड के डीलर मुर्गा वाला धोंस कार्डधारकों को दिखा रहे है।ऐसा ही एक ममाला जमुआ के मल्हूआटांड पंचायत के बिशुनुपुर गांव की है।कार्डधारियों का कहना है कि हमें पिछले 2 महीनों से पीडीएस दुकान से राशन नहीं दिया गया है, कंप्लेन करने डीलर के पास जाते हैं तो डीलर कहता है कि नहीं देंगे जो करना है कर लो. तुम लोग कुछ नहीं कर पाएगा, एक मुर्गा एएमओ साहब को देंगे तो मामला खत्म हो जाएगा. पीडीएस राशन में विभागीय लापरवाही प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में देखी जा रही है. ग्रामीणों को पिछले माह का राशन नहीं दिया जा रहा है और जबरन राशन कार्ड धारियों से डीलरों के द्वारा सिग्नेचर व अंगूठे के निशान ले लिए जा रहे हैं.
विरोध करने पर डीलरों के द्वारा धमकी दिया जा रहा है।ग्रामीण ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया लेकिन आश्वासन के अलावा कोई जमीनी कार्रवाई नहीं हुआ हैं।ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से ऐसे डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।