गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर का रीडर घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद की टीम ने शनिवार की देर शाम रीडर दीपक कुमार को 5 हज़ार रुपए घूस लेते दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराध के मामले में डायरी में मदद किए जाने के एवज में दीपक कुमार ने रुपए की मांग की थी। जिसके बाद एसीबी को यह जानकारी दी गई। जानकारी पाकर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और फिर शनिवार की देर शाम एक महिला और युवक बुलेट से 5 हजार रुपए रिश्वत देने थाने पहुंचे और टीम ने रंगे हाथ उसे दबोच लिया।
इधर एसीबी टीम को देख रीडर दीपक कुमार के होश फाख्ता हो गए और वह बेहोश हो गया। मौके पर टीम के लोग उसे लेकर बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया। बता दें कि कार्रवाई को लेकर 5 गाड़ियों में एसीबी की टीम आई थी। एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप का माहौल है।