गावां : प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर में इंकलाबी नौजवान सभा नें पंचायत स्तरीय कमिटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव, सचिव भोला दास, उपाध्यक्ष प्रदीप प्रजापति, उप सचिव बिट्टू कुमार को नियुक्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री उपस्थित थे। बैठक में आगामी 07 मार्च को प्रखंड स्तरीय युवा संवाद एवं 15 मार्च रोजगार की मांग को लेकर विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।
शिक्षा और रोजगार के सवाल पर 15 मार्च को विधानसभा घेरने रांची चलो सकलदेव यादव
आगामी 15 मार्च को AISA और RYA के नेतृत्व में छात्र युवाओं ने बेहतर शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार की मांग को लेकर विधानसभा मार्च को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। “नौजवानों नें राज्य सरकार से मांग किया कि हेमंत सरकार वादा निभाओ, रोजगार कहां है ये बतलाओ”। नौजवानों नें कहा कि हेमंत सरकार नें चुनाव में जो वादा किया था, एक भी वादा पूरा करने में सफल नहीं हो पाई है l उन्होंने कहा था की हमारी इस राज्य में अगर सरकार बनती है तो नौजवानों को रोजगार,बेरोजगारी भत्ता देंगे, अनुबंध कर्मियों को स्थाई ऐसे कई वादा किये थे लेकिन सब जुमला ही रहा गया।
मौक़े पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, आनंदी यादव, अकलेश यादव,जीतेन्द्र कुमार, संजय यादव, अरविन्द कुमार, दीपक कुमार, अमन कुमार पंडित, सोनू कुमार, राजेश कुमार, ईश्वरी दास समेत दर्जनों साथी उपस्थित थे l