सड़क दुर्घटना में घायल की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बेंगाबाद : थाना इलाके के मुख्य बाजार में शनिवार की देर शाम बुलेट की टक्कर से गंभीर रूप से घायल झमलाल राणा की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. रविवार की सुबह मृतक का शव गांव पहुँचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

घटना की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया. वहीं प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद यादव भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया. मौके पर प्रमुख ने मृतक के आश्रितों को अम्बेडकर आवास और पेशन मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि इस घटना में बुलेट सवार रंजित राम भी घायल है.