प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल में आयोजित भारतीय योग औषधि जागरूकता शिविर का हुआ समापन

गिरिडीह : सदर प्रखंड के पाण्डेयडीह स्थित प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल में बीतें 25 दिनों से आयोजित भारतीय योग औषधि जागरूकता शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया. समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह नगर निगम के उपमहापौर प्रकाश राम उपस्थित रहे. इस दौरान बच्चों ने 25 दिनों में सीखे गए योग का अभ्यास किया. बताया गया कि ऐसे तो प्रत्येक दिन स्कूल में योगाभ्यास कराया जाता है. लेकिन इस 25 दिनों के विशेष शिविर में बच्चों को योग एवं औषधि के बारे में जानकारी दी गयी.

मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित उप महापौर प्रकाश राम ने कहा कि प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल में हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. मैं यहां जब भी आता हूं तो यहां के वातावरण से प्रभावित हुए बगैर नहीं रहता. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन में जागरूकता फैलाने की शैली काफी सराहनीय है.

वहीं प्रिंसिपल श्याम सुंदर प्रसाद वर्मा ने कहा कि दुनिया का नेतृत्व करने का समय अब गया है. यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. छात्रों में अच्छे चरित्र के निर्माण में योग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसे हमें एक संकल्प और मिशन के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाना होगा.

पुरे शिविर के सफल आयोजन में लीलावती वर्मा, पूर्णिमा महतो, मेनका, गुंजन पाठक, विवेक कुमार, पिंटू कुमार, जयवंती हेंब्रम, परमजीत कौर, राजलक्ष्मी कुमारी, सुरभि सिन्हा, जियाउल, शम्मा, किशुन महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही.