खोरीमहुआ : धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थम्बा ओपी स्थित बीतें 24 मार्च को डोरंडा बाजार से हुए बाइक चोरी मामले का उद्द्भेदन घोड़थम्बा ओपी पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बाइक बरामद करने के साथ एक चोर को भी दबोचा है।
इस बाबत घोड़थम्बा ओपी प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि बीते 24 मार्च को किशोर मरांडी के द्वारा बाइक चोरी की लिखित शिकायत की गई थी। वहीं आवेदन पर कांड संख्या 59/21 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।
इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के पांडेयडीह में छापेमारी की और राहुल कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार कर बाइक को बरामद कर लिया।
ओपी प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि पकड़ा गया राहुल कुमार गोस्वामी पर पहले से कोडरमा व गिरिडीह जिले में मामला दर्ज है। वह जेल की हवा भी खा चुका है। उन्होंने बताया कि वह चेन्नई में काम करता था।