इंनौस ने कैंडल मार्च निकाल कर सोनू के हत्यारों को फांसी देने की मांग, कई लोगों ने लिया भाग

गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ निवासी सोनू रविदास के हत्यारों को फांसी देने एंव गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर गदर पंचायत के धनैपुर में इंकलाबी नौजवान सभा ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतक सोनू रविदास की आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उसे श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान किसान महासभा के प्रखंड सचिव मो मुस्लिम अंसारी ने कहा कि आज बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है की थाना प्रभारी सही समय पर पेट्रोलिंग किया रहता तो आज सोनू रविदास हमलोगों के बीच जिंदा रहता। लेकिन थाना प्रभारी के लापरवाही के कारण आज हमलोग सोनू रविदास को खो दिए। गिरीडीह एसपी अमित रेणु से मांग करते हैं कि थाना प्रभारी सुरज कुमार को बर्खास्त करते हुए सभी हत्यारों को फांसी की दें। इंनौस पंचायत सचिव संजय दास ने कहा कि सोनू रविदास को अपहरण कर के हत्या कर देने की घटना पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है, ऐसे अपराधियों को पुलिस को फांसी देकर सुली पर लटका देना चाहिए, ताकि दुवारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी हजार बार सोंचे।

मौके पर मकसूद आलम, नरेश रविदास, दिलिप रविदास, अनुप कुमार, प्रदीप कुमार, दिपेश कुमार, कारु रविदास, सागर भुइयां, मंजू देवी समेत दर्जनों लौग मौजूद थे।