वार्ड नंबर 35 में जमीन से मात्र 7 फीट की ऊंचाई से गुजर रहा है बिजली का तार, कभी भी हो सकता है हादसा

माले की टीम ने लिया वस्तुस्थिति का जायजा

गिरिडीह : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन जान माल का नुकसान होते रहता है, ऐसा ही एक मामला गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 का है. वार्ड नंबर 35 में करंट प्रवाहित बिजली तार जमीन से मात्र 7 फीट की ऊंचाई से गुजर रहा है. जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकता है.

 

स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की, लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. सोमवार को भाकपा माले की टीम ने वार्ड नंबर 35 स्थित डाड़ीडीह में क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और बिजली विभाग से तत्काल जमीन से सटे तारों को मरम्मत करने की मांग की. माले नेता आलम व ताज ने कहा कि बिजली विभाग जल्द ही इस पर कोई पहल नहीं करती है तो माले पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी.