मातृत्व एवं शिशु ईकाई में बच्ची को चूहे ने कुतरा,गंभीर हालत में धनबाद में चल रहा है ईलाज

गिरिडीह : जिले में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है।लेकिन चैताडीह स्थित मातृ एंव शिशु इकाई की लापरवाही ने जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था के नारापन को समाने ला कर खड़ा कर दिया है।चैताडीह स्थित मातृ एंव शिशु इकाई में भर्ती एक नवजात बच्ची को चूहे ने कुतर दिया।जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गई है।फिलहाल परिजन बच्ची को तत्काल ईलाज के लिए धनबाद ले गये है।जमुआ निवासी राजेश सिंह की पत्नी ममता देवी ने चैताडीह स्थित मातृ एंव शिशु इकाई में शुक्रवार को एक बच्ची को जन्म दिया।लेकिन बच्ची को सांस लेने में दिक्कत के बाद उसे मातृ एंव शिशु इकाई के MCH के शिशु वार्ड में रखा गया था।सोमवार की सुबह शिशु वार्ड में कार्यरत नर्स ने बच्ची के परिजनों को सूचना दी कि बच्ची को पीलिया भो गया है।और बच्ची को कपड़ें में लपेट कर बेहतर ईलाज के लिए किसी प्राईवेट चिकित्सक से दिखाने की सलाह दी।

जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर धनबाद रवाना हो गये।वंहा के चिकित्सक ने बच्ची के ईलाज के दौरान देखा की बच्ची को चूहा ने कुतर रखा है।और बच्ची लहुलुहान हालत में है।तो तत्काल उसका ईलाज कर मरहम पट्टी किया।इधर परिजनों को भी इसकी सुचना दी।परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही की सुचना सत्ता दल के विधायक सुदिव्य कुमार को दिया।और अस्पताल प्रबंधक पर कारवाई की मांग की है।