गिरिडीह : बीते 18 जुलाई को गिरिडीह केंद्रीय मंडल कारा के जेलर पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह में अपराधियों द्वारा चलाए गए गोली मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया है। रविवार को पपरवाटांड़ स्थित न्यू समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस कांड में पहले ही एक आरोपी आशीष कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी को भी गुजरात के सूरत स्थित प्रकाश नगर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार आरोपी मंजेश मंडल है।
एसपी श्री रेणु ने बताया कि गिरफ़्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके उपर पूर्व से बिजली विभाग के कैंप से पैसे लूटने समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। जेलर गोलीकांड मामले को लेकर एसपी ने बताया कि इस कांड के अनुसंधान में जेल में बंद अन्य बंदियों के नाम सामने आए हैं। जिन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।