गिरिडीह : नगर निगम के वार्ड नम्बर 6 स्थित ससांग बेड़ा का इलाका नागरिक सुविधाओं के अभाव में रहने को मजबूर है। इलाके में नालियों के नहीं रहने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आ रहा है। इलाके के लोगों ने इस नरकीय व्यवस्था को लेकर नगर निगम को कई बार सूचना दी और नाली निर्माण करवाने की मांग की, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
वर्तमान विधायक भी विधायक आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत इस इलाके का दौरा कर स्थानीय लोगों को नाली निर्माण समेत अन्य व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया था, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी विधायक की तरफ से कोई पहल नहीं हुआ और आज तक स्थानीय लोग नरकीय जीवन जिने को विवश हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ससांग बेड़ा में कार्मेल और कई नामी गिनामी विधालय है जो गिरिडीह की शान है और यहां शहर के सभी तबके के बच्चे पढ़ाई करते है, लेकिन जब इस गली से गुजरते है तो उन्हें भी गंदगी भरी सड़को से रूबरू होना पड़ता है। बताया कि जीडी बगेड़िया अस्पताल के पास से ही नाली की कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण लोग अपने घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहाते हैं। जिससे उपर का पुरा गंदा पानी ससांग बेड़ा इलाके में आकर जमा हो जाता है ।स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से इलाके में तत्काल नाली निर्माण की मांग की है।