गावां : गावां हाट बाज़ार में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को फादर स्टेन स्वामी की जेल में इलाज के अभाव में हुई मौत के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाल कर विरोध जताया। मार्च में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मुख्य रूप शामिल थे। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के भारी लापरवाह के वजह से बीमारी से ग्रसित फादर स्टेन स्वामी की बिना इलाज का जेल में मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि फादर स्टेन स्वामी को झूठा मुकदमा में फंसा कर वर्षों से उन्हें जेल जेल में बंद करके रखा गया था। उच्च न्यायालय के द्वारा बार बार तारीख देने के बावजूद भी न्याय नहीं मिला। वे गरीब, आदिवासी लोगों के न्याय के हमेशा खड़े रहते थे। उन्होंने उसकी मौत का सीधा जिम्मेदारी पीएम नरेन्द्र मोदी को ठहराया है।