नवडीहा में बालू उठाव बंद होने से विकास कार्य ठप,ग्रामीणो में सरकार के प्रति बढा अक्रोश

पिछले कई महीनों से प्रशासन द्वारा बालू उठाव रोके जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना पर ग्रहण लग गया है।बालू उठाव रोक से चोरी-छिपे इसकी तस्करी बढ़ गई है । जिससे आम आदमी परेशान है। मामले में नवडीहा ओपी क्षेत्र के चोरगत्ता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी राहुल सिंह ने बताया कि गरीब बालू के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी बालू के मामले मे मुद्रामोचन में जुटे है।जिससे सरकार के प्रति लोगो में आक्रोश है ।

उन्होने प्रशासन से स्थानीय पंचायत प्रतिनिधिओ के अनुशंसा पर प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य विकास योजना के लिए बालू उठाव की मंजूरी देने की मांग की है।