गावां : गावां बीडीओ मधु कुमारी ने मंगलवार को सांख पंचायत के विभिन्न गांवों में बन रहे आवासों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने आवास योजना को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। बता दें कि कुछ लाभुकों द्वारा सेक डाटा में नाम होने के बावजूद आवास नहीं मिलने की शिकायत की।
बीडीओ ने कहा कि वे आवास के लिए आवेदन करें। जांचोपरांत उनके आवास की स्वीकृति दी जायेगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मियों से कार्य की गुणवत्ता में सुधार व कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।