गिरिडीह : पचंबा थाना इलाके के भंडारीडीह आजाद नगर निवासी 28 बर्षीय जावेद अंसारी की हत्या धारदार हथियारों से कर दी गई।मृतक शनिवार की देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खुटवाढा़व से अपने दो साथियों सागर और इलियास के साथ मुहर्रम का अखाड़ा देख कर घर लौट रहा था।इसी क्रम में आजाद नगर के समीप ही जावेद का तीन लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी।
बताया जाता है कि साकिब, मस्तान और तोफिक नामक तीन युवकों ने मृतक जावेद को रोककर पहले नशा करने के लिए 50 रुपये की मांग की,जब जावेद ने पैसा देने से मना किया तो उक्त युवकों ने जावेद समेत उनके तीन साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दिया।जिसमें एक युवक भाग कर अपनी जान बचाई,जबकि जावेद और एक अन्य साथी के साथ उक्त युवको ने मारपीट शुरू कर दी और फिर धारदार हथियार से जावेद का गला रेत कर हत्या कर दिया।जबकि जावेद का एक साथी भी जख्मी हो गया।जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।जबकि घटना को अंजाम दे कर सभी अपराधी भगने में सफल रहे। मृतक जावेद एक फैक्ट्री में काम करता था घटना से मृतक की मां पत्नी और 3 बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना से ईलाके में भी भारी आक्रोश है।रविवार की सुबह अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मृतक जावेद का शव नेताजी चौक में रख कर जाम कर दिया। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक सुदिव्य कुमार, डीएसपी संजय राणा,पंचबा थाना प्रभारी सौरव राज, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों को समझा-बुझाकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम हटा लिया।