खबर का असर : लॉकडाउन के आदेशों को उल्लंघन के मामले डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के पांडेयडीह में विगत दिन लॉकडाउन के आदेशों का ताक पर रख कर शादी समारोह में डीजे बजाना संचालक को महंगा पड़ा। मामले में गावां थाना में डीजे संचालक और शादी आयोजक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व पांडेयडीह में एक शादी समारोह में जमकर डीजे बजाई गई थी। जिसमें सैकड़ों लोगों ने बिना मास्क और सामाजिक दूरी का पालन किए बगैर जमकर ठुमका लगाया था और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई थी।

उक्त मामले में डीजे संचालक माल्डा निवासी मो अहमद व शादी आयोजक पांडेयडीह निवासी मनोज कुमार पांडेय पर गावां थाना में कांड संख्या 54/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इसकी पुष्टि थानेदार सूरज कुमार ने की है।