गावां : गावां वनकर्मियों ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अवैध माइका लदा एक मालवाहक ने वाहन को जब्त किया है। बताया जाता है कि वनकर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि धरवे नावाडीह जंगल के रास्ते से माइका लदे एक मालवाहक वाहन डोरंडा की ओर जा रहा है। सूचना पर वनकर्मियों सदलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे, लेकिन तबतक वनकर्मियों को देख चालक गाड़ी को लेकर आगे भागने लगा। जिसे वनकर्मियों ने सांख के पास स्थित अंबा घाटी के पास गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ लिया।
जबकि चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। इधर, वनपाल जयप्रकाश राम महतो ने कहा कि अवैध माइका लदा 407 वाहन को जब्त किया गया है। वाहन मालिक का नाम का पता लगाया जा रहा है।