अवैध आरामिल मिल को वन विभाग ने किया जमींदोज, हज़ारों की लकड़ी जब्त

गावां : गावां वन प्रक्षेत्र के लौढियाटांड़ जंगल में अवैध रूप से संचालित आरा मिल को वन विभाग की टीम ने बुधवार को रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया। साथ ही मिल में रखे लड़की के बोटे व मशीन को जब्त कर अपने साथ वन प्रक्षेत्र कार्यालय ले आया गया।

विशेष जानकारी देते हुए वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लौढ़ियाटांड़ के जंगलों में अवैध रूप से आरामिल संचालित है। और उसमे जंगल के कीमती लकड़ियों को चीरा जा रहा है। इसके बाद उन्होंने वनकर्मियों की सहायता से उक्त जंगल में छापेमारी अभियान चलाया और आरमिल को ध्वस्त किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह आरामिल मोहन मरांडी और सुनील पंडित के साझेदारी से चलाया जा रहा था। उन दोनो के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
छापेमारी अभियान में पवन चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, रवि कुमार, बम शंकर वर्मा, संजय कांत यादव, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, अभिमीत राज, दिनेश कुमार दास, शमशेर अंसारी, सुनील हेंब्रम, हीरालाल पंडित समेत कई लोग शामिल थे।