आईजी असीम विक्रांत मिंज पहुंचे गिरिडीह, रामनवमी को लेकर दिए दिशा- निर्देश

गिरिडीह : रामनवमी महापर्व को देखते हुए आईजी असीम विक्रांत मिंज ने शनिवार को गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में सभी डीएसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान आईजी असीम विक्रांत मिंज ने रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का समीक्षा किया और शांतिपूर्वक पर्व त्यौहार संपन्न करवाने के लिए कई दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

मौके पर असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि रामनवमी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है आने वाले दो-चार दिनों में जो भी कमियां होगी उसे दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने 5 अप्रैल को आहूत नक्सली बंदी को लेकर भी कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।